उत्तर प्रदेश

22 जुलाई 2024 तक मनाया जाएगा भूजल सप्ताह : जिलाधिकारी

बरेली, 17 जुलाई। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने भूगर्भ जल के उपयोग में लगातार वृद्धि एवं गिरते भूजल स्तर तथा उस पर आसन्न संकट को दृष्टिगत रखते हुए जन सामान्य में इसके संरक्षण, प्रबंधन, विवेक युक्त उपयोग एवं विकास तथा विनियमित दोहन के प्रति जागरूकता हेतु शासन के निर्देशानुसार 16 से 22 जुलाई 2024 के मध्य भूजल सप्ताह के रूप में मनाये जाने हेतु आदेश दिए गए हैं। इस वर्ष इसका मुख्य उद्देश्य है कि ‘‘जल संरक्षण का करो प्रयास-जल ही है जीवन का आस‘‘ रखा गया है।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद, तहसील एवं विकासखंड स्तर पर विशेष रूप से स्थानीय स्कूल, कॉलेज/शैक्षिक संस्थानों की व्यापक सहभागिता के साथ शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए आगामी 16 से 22 जुलाई 2024 के मध्य भूजल सप्ताह का सफल आयोजन कराते हुए उसकी रिपोर्ट आख्या उपलब्ध कराने के साथ-साथ एक प्रति कार्यालय सीनियर हाइड्रो जियोलॉजिस्ट, भूगर्भ जल विभाग, खंड बरेली अथवा ईमेल gwdbrly@gmail.com पर भी उपलब्ध करायें । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------