उत्तर प्रदेश

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा आरोग्यं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

बरेली ,17 जुलाई । महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली द्वारा संचालित किये जा रहे जोगी नवादा स्थित समाज से वंचित परिवारों के बालकों हेतु विद्यालय पंडित दीनानाथ मिश्र इंटर कॉलेज में रोटरी क्लब बरेली चैंबर एवं महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में कल आरोग्यं नाम का एक स्वास्थ्य जांच शिविर प्रारंभ हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के0 पी0 सिंह की प्रेरणा से यह स्वास्थ्य जांच शिविर आज प्रातः पंडित दीनानाथ मिश्रा इंटर कॉलेज में प्रारंभ हुआ। जांच शिविर के पहले ही दिन लगभग 250 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसे रोटरी क्लब ऑफ बरेली चैंबर द्वारा रोटरी क्लब की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किया गया।
पंडित दीनानाथ मिश्र इंटर कॉलेज में प्रारंभ किए गए इस आरोग्यम स्वास्थ्य जांच शिविर में छात्रों एवं छात्राओं का निम्न बिंदुओं के आधार पर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
1. लंबाई ,2. वजन, 3. पेट के कीड़े की दवाई का सेवन,4. आंखों की जांच ,5. रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा,6. दातों की जांच ।
रोटरी क्लब बरेली चैंबर द्वारा विद्यालय में अध्यनरत सभी गरीब छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत यदि किसी छात्र-छात्रा में किसी प्रकार की कोई व्याधि पाई जाती है तो निकट भविष्य में उसका यथासंभव इलाज भी कराया जाएगा।
ज्ञात हो कि पंडित दीनानाथ मिश्र इंटर कॉलेज जोगी नवादा में अध्यनरत अधिकतम छात्र अत्यंत गरीब परिवारों से आते हैं जिनके माता-पिता अथवा अभिभावक अति निम्न आय वर्ग के हैं जिनमें कोई रिक्शा चलाता है कोई रेहड़ी पट्टी का काम करते हैं अथवा श्रमिक के कार्य को करते हैं। इस विद्यालय के कई छात्रों को रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा वित्त पोषित भी किया जाता है। विद्यालय की कार्य प्रणाली एक सक्रिय सामाजिक पहल है जिसे उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा भी सराहा गया है।
स्वास्थ्य जांच शिविर आरोग्यं का फीता काटकर विश्वविद्यालय के पादप विज्ञान विभाग के प्रोफेसर आलोक श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस जांच शिविर में उन्नत तकनीकी से लैस उपकरणों के माध्यम से छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। ज्ञात हो कि विद्यालय में अध्ययन कर रहे छात्र एवं छात्राएं अत्यंत गरीब परिवारों से आते हैं जिनके अभिभावक अति निम्न आय वर्ग के हैं जिनके लिए स्वास्थ्य परीक्षण पर खर्च कर पाना लगभग असंभव सा है।
इस स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात जिन छात्रों के स्वास्थ्य में कमी पाई जाएगी रोटरी क्लब के द्वारा उन छात्रों के स्वास्थ्य सुधार हेतु प्रयास भी किए जाएंगे।
पंडित दीनानाथ मिश्र इंटर कॉलेज जोगी नवादा के प्रधानाचार्य ने रोटरी क्लब के इस सहयोग के लिए उसका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा की वर्षों पहले जब उन्होंने इस स्कूल की नींव रखी थी तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह विद्यालय समाज के सबसे गरीब एवं असहाय तबके के उत्थान के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। रोटरी क्लब बरेली चैंबर के प्रेसिडेंट रो0 प्रोफेसर संजय कुमार गर्ग ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कहा कि रोटरी क्लब समाज की भलाई के कार्यों में सदैव अग्रणी रहता है।
आज के कार्यक्रम में रो0 डाॅ0 आर0 के0 भास्कर, रो0 डाॅ0 एस0 वी0 सिंह, रो0 डाॅ0 अभय तिलक, डाॅ0 अमित वर्मा तथा तपन वर्मा का विशेष सहयोग रहा।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper