हाईकोर्ट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को बड़ा झटका, अग्रिम जमानत की याचिका खारिज
लखनऊ, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई के बाद इसे खारिज कर दिया। न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की एकल पीठ ने राकेश राठौर की ओर से दाखिल याचिका पर फैसला सुनाया।
याचिका के पक्ष में उपस्थित अधिवक्ता ने न्यायालय को बताया कि वादी ने यह मुकदमा चार साल बाद दर्ज कराया है और राकेश राठौर को इस मामले में झूठा फंसाया गया है। अधिवक्ता ने यह भी बताया कि राठौर समाज में सम्मानित और प्रभावशाली नेता हैं, जिनके प्रभाव के कारण वादी ने मुकदमा देर से दर्ज कराया।
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने न्यायालय से समर्पण के लिए समय मांगा, जिस पर अदालत ने दो हफ्ते के भीतर सत्र न्यायालय में समर्पण करने का आदेश दिया। अदालत ने यह भी कहा कि राठौर की जमानत याचिका पर जल्द से जल्द फैसला लिया जाए।