मनोरंजन

गोरखपुर महोत्सव में हिमांशु द्विवेदी बाबा ने भजनों से बांधा समां

गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव के भव्य आयोजन में प्रसिद्ध भजन गायक हिमांशु बाबा ने अपनी सुरमयी प्रस्तुति से भक्तिमय माहौल बना दिया। भजन संध्या के इस विशेष आयोजन में हिमांशु बाबा ने अपने मधुर भजनों के माध्यम से उपस्थित भक्तों को आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया।

हिमांशु बाबा ने भगवान की महिमा का गुणगान करते हुए ऐसे भजनों की प्रस्तुति दी, जिन्होंने श्रोताओं को भक्ति और आनंद के रस में डुबो दिया। उनकी गायकी ने महोत्सव में उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया और पूरे आयोजन में भक्ति का एक अलग ही माहौल छा गया।

गोरखपुर महोत्सव में हिमांशु बाबा की यह प्रस्तुति उनकी गहरी भक्ति और संगीत के प्रति उनकी अटूट निष्ठा का प्रतीक रही। महोत्सव में भारी संख्या में श्रद्धालु और संगीत प्रेमी पहुंचे और हिमांशु बाबा के भजनों का आनंद लिया।

यह भक्ति संध्या गोरखपुर महोत्सव की अभी तक की सबसे यादगार प्रस्तुतियों में से एक रही।

---------------------------------------------------------------------------------------------------