उत्तर प्रदेश

ठाकुर रोशन सिंह संघटक राजकीय महाविद्यालय शाहजहाँपुर में हिन्दी दिवस का आयोजन


शाहजहाँपुर,15 सितम्बर। ठाकुर रोशन सिंह संघटक राजकीय महाविद्यालय, नवादा दरोबस्त शाहजहाँपुर में कल हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रेनू पाण्डेय ने इसके ऐतिहासिक पक्ष को उजागर किया और कहा कि हिंदी को उसका अधिकार दिलाने में युवा वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है ।आज अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज सक्सेना ने हिन्दी भाषा की जरूरत और इसके परिष्कृत प्रयोग पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हिंदी न केवल एक बड़े भारतीय तबके की अभिव्यक्ति का मूलभूत माध्यम है बल्कि व्यक्ति की क्षमताओं को अधिक कुशलता और निपुणता के साथ रखने में सक्षम है। छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम के दौरान कविता पाठ और भाषण का आयोजन किया गया। कविता पाठ में तृतीय सेमेस्टर के छात्र अभिषेक ने प्रथम स्थान, पंचम सेमेस्टर की छात्रा प्रियांशी देवी ने द्वितीय स्थान और प्रथम सेमेस्टर की छात्रा सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राचार्यो ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये और हिन्दी के प्रयोग में भाषा, व्याकरण, वर्तनी आदि के प्रयोग में सतर्कता बरतने के साथ इसके गुणात्मक पक्ष पर ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य समेत समस्त सहायक आचार्यगण और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफलआयोजन की विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के .पी. सिंह तथा कुलसचिव डॉ. संजीव कुमार ने भूरि भूरि प्रशंसा की।

शाहजहाँपुर से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------