होली में जाना है घर! और नई स्पेशल ट्रेन चलाने का हुआ ऐलान, आज ये गाड़ियां चलेंगी
नई दिल्ली: भारतीय रेल ने होली में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कुछ और नए रूट पर होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे की तरफ से की गई इस पहल से काफी लोगों को अपने घर, सगे-संबंधियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज (मुंबई) से बनारस, पुणे से दानापुर, लोकमान्य टर्मिनल से दानापुर और दिल्ली से कई अन्य शहरों के लिए होली स्पेशल ट्रेन चला रहा है। आप इन शहरों के बीच इन होली स्पेशल ट्रेनों से सफर कर सकते हैं। इन रूट्स पर चलने वाली इन ट्रेनों के लिए बुकिंग ओपन है।
11 मार्च को दिल्ली से यहां के लिए मिलेगी ट्रेन
उत्तर रेलवे के मुताबिक, आज यानी 11 मार्च को आप निम्न ट्रेनों से घर जा सकते हैं:
ट्रेन नंबर स्टेशन से प्रस्थान समय स्टेशन तक आगमन समय
04012 दिल्ली जं. 19:30 दरभंगा 16:30
04062 दिल्ली जं. 23:55 पटना जं. 16:40
03698 दिल्ली जं. 08:55 गया जं 00:30
04404 दिल्ली जं. 20:40 रींगस जं. 04:10
02436 नई दिल्ली 08:30 पटना जं. 22:30
02394 नई दिल्ली 05:15 राजेन्द्र नगर 10:30
04070 आनन्द विहार (ट.) 00:20 राजगीर 19:50
04030 आनन्द विहार (ट.) 09:00 मुजफ्फरपुर 06:00
05578 आनन्द विहार (ट.) 05:15 सहरसा जं. 10:30
04016 आनन्द विहार (ट.) 00:30 सीतामढ़ी 02:00
05204 आनन्द विहार (ट.) 09:20 मुजफ्फरपुर जं. 05:00
छत्रपति शिवाजी महाराज (मुंबई) से बनारस
ट्रेन नंबर 01013 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से बनारस और ट्रेन नंबर 01014, बनारस से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल के बीच चलाने की घोषणा की गई है। ट्रेन नंबर 01013, आगामी 13 मार्च को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 22 बजकर 30 मिनट पर प्रस्थान करेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 01014 आगामी 15 मार्च को बनारस से 8 बजे प्रस्थान करेगी।
पुणे-दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 01419/01420 पुणे और दानापुर के बीच चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 01419 आज यानी 11 मार्च को पुणे से 19 बजकर 55 मिनट पर प्रस्थान करेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 01420 आगामी 13 मार्च को दानापुर से 6 बजकर 30 मिनट पर प्रस्थान करेगी।
दानापुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस
ट्रेन नंबर 01012 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दानापुर के बीच चलाई जाने वाली हैं। ट्रेन नंबर 01012 आज यानी 11 मार्च को दानापुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए 21 बजकर 30 मिनट पर प्रस्थान करेगी।