उत्तर प्रदेशराज्य

सर्द मौसम और कोहरे की वजह से स्कूलों में 25 जनवरी तक छुट्टियां घोषित

अयोध्या : उत्तर प्रदेश में शीतलहर और कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियां एक बार फिर बढ़ा दी गई हैं। खासतौर पर छोटे बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। अयोध्या जिले में सर्द मौसम और कोहरे की वजह से स्कूलों में 25 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई हैं। गणतंत्र दिवस के बाद स्कूल पुनः खुलेंगे।

अयोध्या जिले के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने ठंड और कोहरे को ध्यान में रखते हुए कक्षा 1 से 5 तक के सभी स्कूलों को 25 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। यह आदेश सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा।

जिलाधिकारी ने कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूलों के समय में भी बदलाव किया है। अब यह स्कूल सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक खुलेंगे। पहले स्कूल का समय सुबह 9:30 बजे से था। यह बदलाव बच्चों की सुविधा और ठंड से बचाव के लिए किया गया है।

मौसम विभाग ने 22 और 23 जनवरी को अयोध्या और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही ठंड और बढ़ने की संभावना जताई गई है। रविवार को अयोध्या में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन ने छोटे बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार, सभी स्कूल प्रबंधन को इस निर्णय का पालन करना अनिवार्य होगा। इस फैसले से छोटे बच्चों और उनके अभिभावकों को राहत मिलने की उम्मीद है। सरकार ने ठंड के कारण छात्रों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------