Top Newsदेशराजनीति

मुंबई आतंकवादी हमले की बरसी पर बोले गृहमंत्री शाह – दुनिया ने सराही मोदी सरकार की जीरो टॉलेरेंस की नीति

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मुंबई आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आतंकवाद को ‘‘कतई बर्दाश्त नहीं करने” की नीति की पूरी दुनिया ने सराहना की है और भारत आतंकवाद विरोधी पहलों में विश्व में अग्रणी बन गया है।

आज इस बाबत केंद्रीय गृह शाह ने कहा कि कुछ कायर आतंकवादियों ने 2008 में आज ही के दिन मुंबई में निर्दोष लोगों की हत्या करके मानवता को शर्मसार किया था। शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर ‘मुंबईटैररअटैक’ ‘हैशटैग’ के साथ लिखा, ‘‘मैं 26/11 के मुंबई हमलों में आतंकवादियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूं और अपना जीवन गंवाने वाले लोगों को नमन करता हूं।”

महाराष्ट्र चुनाव की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने आज यह भी कहा कि आतंकवाद समूची मानव सभ्यता के लिए कलंक है और इसे कतई बर्दाश्त नहीं करने की मोदी सरकार की नीति को पूरे विश्व ने सराहा है तथा आज भारत आतंक विरोधी पहलों में विश्व में अग्रणी बन गया है। पाकिस्तान से आये 10 आतंकवादियों ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में भारत में अब तक का सबसे भीषण आतंकवादी हमला किया था जिसमें 166 लोग मारे गये थे।

जानकारी दें कि, इससे पहले बीते 7 नवंबर को भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में आयोजित ‘आतंकवाद विरोधी सम्मेलन-2024’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा था कि, नरेंद्र मोदी सरकार देश में आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके खिलाफ ठोस रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है।

महाराष्ट्र चुनाव की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

केंद्रीय गृह मंत्री ने तब यह भी कहा था कि, आजादी के 75 साल बीत चुके हैं। देश की आतंरिक सुरक्षा और सीमाओं की सुरक्षा बनाए रखने के लिए अब तक 36,468 पुलिसकर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी हैं। मैं आज उन सभी को सर्वोच्च बलिदान देने की उनकी भावना को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं और देश की ओर से उनके परिवारों को भी सच्चे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं।