Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मा0 पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर किया शुभारम्भ

बरेली, 15 अगस्त। माननीय मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास धर्मपाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जीआईसी ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मा0 मंत्री जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में मा0 महापौर डॉ0 उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस बहुत महत्वपूर्ण पर्व है। उन्होंने 1947 से पूर्व के भारत और उसके बाद के भारत के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जब देश के लिए लड़ाई लड़ रहे थे तो उन्होंने अपनी और अपने परिवार की चिंता नहीं की थी।

मा0 मंत्री जी ने अशफाक उल्ला खां का जिक्र करते हुए कहा कि जब वह छात्र थे उस समय उन्होंने आजादी के कार्यों में प्रतिभाग करना शुरू किया तो स्कूल से उनका नाम काट दिया गया और परिवार को भी परेशान किया गया फिर वह आंदोलनकारियों के पास चले गये और बाद में अंग्रेजों ने उन्हें फांसी की सजा दी गयी जब उन्हें फांसी के लिए ले जाया गया तब उन्होंने अपनी माँ से कहा मैं आपकी इच्छा पूरी करने जा रहा हूँ, फांसी के फंदे के साथ शादी कर रहा हूँ।

उन्होंने कहा कि हमारा उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश बने इसके लिए 2047 तक हम विकसित भारत बनाएगें। देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कृषि को मजबूत करना अनिवार्य है। हमने संकल्प लिया है कि 2047 तक हर घर में गाय पाली जाए। पशु सेवा अस्माकर्म धर्मः देशी गाय का दूध अमृत है। जलवायु में परिवर्तन इसलिए भी हो रहा है क्योंकि हम जीव-जन्तुओं के साथ क्रूरता कर रहे हैं। सही मायने में स्वतंत्रता तभी है जब हम सभी के साथ प्रेम करें।

इस अवसर पर मा0 महापौर ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह एक दिन का आयोजन नहीं है, हमें स्वतंत्रता आसानी से नहीं मिली, लाखों कुर्बानियों का प्रतिफल यह है। हमारे मा0 प्रधानमंत्री जी ने 2047 तक भारत को जो विकसित भारत बनाने का सपना देखा है वह इस भावी पीढी़ के हाथों में है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर ऐसे कार्यक्रमों की पहल करने पर बधाई दी।

इस अवसर पर द्र्रौपदी कन्या इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व देशभक्ति, साहू गोपी नाथ इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, इस्लामिया गर्ल्स इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, राम भरोसे गर्ल्स इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक, गवर्नमेंट गर्ल्स इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा लघु नाटिका आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि/रा) संतोष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम आलोक कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय विजय द्वारा देशभक्ति पूर्ण गीत सुनाए गए।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को मा0 मंत्री जी व अन्य अधिकारियों के हाथों से सम्मानित किया गया। विभिन्न अवसरों पर खूबसूरत रंगोली बनाने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया। निशानेबाजी की प्रतियोगिताओं में जनपद का नाम रोशन करने वाले अभय रस्तोगी, ऋषभ रस्तोगी व सिद्धार्थ गौतम को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संतोष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर जिलाधिकारी न्यायिक देश दीपक, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, संयुक्त विकास आयुक्त प्रदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, पुलिस अधीक्षक नार्थ, पुलिस अधीक्षक यातायात, उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार सहित गणमान्य नागरिक, बड़ी संख्या में छात्र/ छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------