मा0 मंत्री जी ने ग्राम बड़ागांव में निर्माणाधीन बिजली घर का किया निरीक्षण
बरेली, 31 जनवरी। मा0 पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह जी ने कल विधानसभा आंवला के अंतर्गत ग्राम बड़ागांव में निर्माणाधीन नवीन बिजली घर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मा0 मंत्री जी ने निर्माणाधीन बिजली घर के कार्य में प्रयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता को देखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के समय बिजली घर का कार्य धीमी गति को लेकर विद्युत निगम के उच्च अधिकारियों से मौके पर ही फोन पर वार्ता की तथा नाराजगी व्यक्त करते हुए अतिशीघ्र निर्माण कार्य को पूर्ण कराकर किसानों को बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि बिजली घर के शुरू होने से आस-पास के इलाके में रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। पावर हाउस के निर्मित होने से क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगा, इससे न केवल सिंचाई की समस्या का समाधान होगा, बल्कि कृषि उत्पादकता में भी महत्वपूर्ण वृद्धि होगी जो क्षेत्र के समग्र विकास में सहायक होगी। क्षेत्रवासियों को पावर हाउस तक सड़क मार्ग निर्मित कराए जाने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर भाजपा नेता राकेश मोहन त्यागी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रमोद चतुर्वेदी, योगेंद्र गुप्ता, जेई, एसडीओ व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट