Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मा0 सांसद ने दशम आयुर्वेद दिवस का भगवान धन्वन्तरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

 

बरेली, 24 सितम्बर। दशम आयुर्वेद दिवस का आयोजन बडे़ धूमधाम से आयुष विभाग द्वारा गॉधी उद्यान में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 सांसद बरेली छत्रपाल गंगवार ने भगवान धन्वन्तरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर मा0 सांसद जी ने अपने संबोधन में कहा कि आयुर्वेद को अपने दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए, जिससे शारीरिक रोगों के साथ-साथ मानसिक रोग की भी निवृत्ति होती है।

मा0 सांसद जी ने आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार व दैनिक जीवन में आयुर्वेद की अपनाने के सम्बन्ध में आयोजित की गयी रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। आयुर्वेद प्रचार-प्रसार हेतु रैली गॉधी उद्यान से चौकी चौराहे तक तथा वापस गांधी उद्यान तक आयोजित की गयी, रैली में लगभग 500 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया, जिसमें आयुर्वेद के स्लोगन भी बोले गये।

अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे ने कहा कि आयुर्वेद एक पैथी नहीं यह एक विज्ञान है, जिसे सबको अपनाना चाहिये।

कार्यक्रम की श्रृंखला में सर्वप्रथम योगाभ्यास किया गया, जिसमें सभी आयुर्वेदिक कालेज/संस्थानों से आये हुये छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

जनपद में संचालित सभी 53 आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में बडे़ हर्ष के साथ आयुर्वेद के दिवस के अवसर भगवान धन्वन्तरि के पूजन के साथ मोटापे के लिए आयुर्वेद आहार, कैंसर देखभाल में आयुर्वेद विषय पर संगोष्ठी व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, इसके अतिरिक्त आम जन को औषधीय पौधों की जानकारी भी प्रदान की गयी।

कार्यक्रम में रोहिलखण्ड आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज, ए0एन0ए0 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, फ्यूचर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज, श्री धन्वन्तरि आयुर्वेदिक मेडिकल, आर0के0 इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के छात्र/छात्राओं लगभग 500 की संख्या में भाग लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डा0 उमेश चन्द्र, डा0 विवेक कुमार मिश्रा, डा0 संजीव कुमार, डा0 अमरीश अवस्थी, डा0 मनोज कुमार, डा0 तपिश माहेश्वरी, डा0 विश्वजीत कुमार त्रिपाठी डा0 जितिन गुप्ता, श्री अरविन्द कुमार वर्मा, श्री सुनील गंगवार एवं कार्यालय स्टाफ तथा सभी योग प्रशिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

यह जानकारी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 अजय पाल सिंह ने दी है।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------