मा0 मंत्री वन एवं पर्यावरण ने यू0पी0 इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 का किया उद्घाटन
बरेली, 10 अक्टूबर। माननीय मंत्री वन एवं पर्यावरण डॉ0 अरुण कुमार ने कल अर्बन हॉट में यू0पी0 इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 का उद्घाटन फीता काटकर किया।
इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी हमारा मंत्र है, हमारा लक्ष्य है और हमारी शक्ति है। स्वदेशी संकल्प, यह सिर्फ एक नारा नहीं है बल्कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव है।
उन्होंने आत्मनिर्भर अभियान के बारे में बताया कि इस अभियान के तहत सभी को स्वदेशी से जोड़ा जाएगा। जब हम स्वदेशी अपनाते हैं तो हम अपने देश की मिट्टी से जुड़ते हैं, जिससे हमारा देश आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे कदम बढ़ाता है। हमारे देश का योग, आयुर्वेद, हस्तशिल्प, परंपरागत उद्योग सब वैश्विक पहचान बन चुके हैं। वन
मंत्री डा. अरुण कुमार ने कहा कि अब स्वदेशी का स्वरूप केवल खादी या दीये तक सीमित नहीं है। आज ब्रह्मोस मिसाइल से लेकर सेमी कंडक्टर तक, भारतीय भाषाओं और ज्ञान परंपराओं से लेकर विश्व स्तरीय वस्तु और शिल्प तक फैल चुका है। सरकार ने जीएसटी की दरें भी कम करके लोगों को लाभ दिया है।

मा0 मंत्री जी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मेले में प्रत्येक स्टॉल का भ्रमण किया गया। विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज से आये विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रदर्शन किया गया।
स्वदेशी मेले में जरी चप्पल, जरी-जरदोजी, जरी पेंटिंग, पर्स इम्ब्राईडरी, बनारसी साड़ी, डोरमैट, आसन पट्टी, कालीन, मिट्टी के बर्तन, ज्वैलरी, बांस-बेंत, केन फर्नीचर, होम डेकोरेट, जल कुम्भी, खिलौने, शहद, वर्मी कम्पोस्ट आदि विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाये गये।
इस अवसर पर मा0 महापौर डॉ0 उमेश गौतम, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मा0 सांसद बरेली छत्रपाल गंगवार, मा0 विधान परिषद सदस्य बहोरन लाल मौर्य, मा0 विधायक कैण्ट संजीव अग्रवाल, मा0 विधायक बिथरी चैनपुर डॉ0 राघवेन्द्र शर्मा, मा0 विधायक नवाबगंज डॉ0 एमपी आर्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली जिलाध्यक्ष भाजपा सोमपाल शर्मा, आंवला जिलाध्यक्ष भाजपा आदेश प्रताप सिंह, उपायुक्त उद्योग विकास यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र सिंह राठौर द्वारा किया गया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
