मा0 मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास ने तहसील आंवला के ग्राम बिलौरी में स्थित गौशाला का किया निरीक्षण
बरेली, 15 जनवरी। मा0 मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास श्री धर्मपाल सिह ने कल तहसील आंवला के ग्राम बिलौरी में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया, जहां उनके द्वारा गौमाता का पूजन कर गुड़ आदि का सेवन भी कराया ।
निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये गए कि गायों के लिये प्रचुर मात्रा में हरे चारे तथा ठण्ड से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होंंने सम्बन्धित कर्मियों को निर्देश दिये कि गौशाला में निरन्तर साफ सफाई की जाती रहे।
मा0 मंत्री जी ने उप जिलाधिकारी आंवला नहने राम को निर्देश दिये कि निरन्तर गौशालाओं का निरीक्षण अवश्य किया जाये तथा यदि गांव में किसी कि भूमि पर अनाधिकृत कब्जा है तो उसे हटवाया जाये।
मा0 मंत्री जी ने समस्त ग्रमीणों से अपील करते हुये कहा कि समस्त ग्राम वासी एक गाय अवश्य पालें तथा गायों का दूध निकालने के बाद गौमाता को खुले में न छोड़े।
मा0 मंत्री जी को गांव में रह रहे ग्रमीणों द्वारा अवगत कराया गया कि गांव की गौशाला की बाउन्ड्रीवाल टूट गयी है जिस पर उन्होने शीघ्र ही बाउन्ड्रीवाल बनवाने का आश्वासन दिया। उन्होनेंं वहां पर उपस्थित ग्राम सचिव को भी निर्देशित किया।
इस अवसर पर जानकारी दी गयी कि मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा गोवंश के भरण पोषण हेतु रू0 30 प्रति गोवंश प्रतिदिन को बढ़ाकर रू0 50 प्रति गोवंश प्रतिदिन किया गया है। गोवंश के भरण पोषण हेतु रू. 1000.00 करोड़ की बजट व्यवस्था की गयी है। गोवंशो के भरण पोषण हेतु डी०बी०टी० द्वारा सीधे भुगतान किया जा रहा है, निदेशालय स्तर पर एकीकृत कमांड कन्ट्रोल सेन्टर भी स्थापित किया गया है ।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी आंवला, पशु चिकित्सा अधिकारी, ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव सहित सम्बन्धित अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट