टीम इंडिया का WTC Final का रास्ता कैसे होगा साफ, जानिए हर एक समीकरण
नई दिल्ली : टीम इंडिया ने भले ही घर पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 3-० से हारी हो, लेकिन अभी भी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC के फाइनल में पहुंचने की रेस में बनी हुई है। यहां तक कि अभी भारतीय टीम अपने दम पर सीधे WTC के लिए क्वॉलिफाई कर सकती है। इसके अलावा कुछ सिनेरियो ऐसे भी हैं, जब टीम इंडिया को दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। उन सभी समीकरणों के बारे में जान लीजिए कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम कैसे फाइनल में प्रवेश कर सकती है।
अपने दम पर फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कम से कम 3-0 से जीत दर्ज करनी होगी। अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दो मैच ड्रॉ हो जाते हैं और तीन मैच भारत जीत जाता है तो भारत आसानी से WTC Final में पहुंच सकता है। चार मैच जीतने और एक ड्रॉ होने पर भी भारत सीधे क्वॉलिफाई कर सकता है। इसके अलावा 4-1 की जीत भी भारत को फाइनल का टिकट दिला देगी और 5-0 की जीत पर तो सीधे फाइनल का टिकट मिलना ही है। इस समय टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है और दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है। ऑस्ट्रेलिया तीसरे पायदान पर विराजमान है।
अब बात करते हैं कि टीम कब दूसरी टीमों पर निर्भर रहेगी? अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से सीरीज जीतती है तो भारत को ये दुआ करनी होगी कि साउथ अफ्रीका की टीम श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में भी घर पर हराए। एक और सिनेरियो 3-2 की जीत पर भी है। अगर इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की स्कोरलाइन ये रहती है तो फिर भारत को उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका कम से कम दो में एक मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ खेले। इसके अलावा 2-2 के रिजल्ट पर भारत को दुआ करनी होगी कि साउथ अफ्रीका की टीम श्रीलंका को 2-0 से हराए और फिर श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कम से कम 1-0 से टेस्ट सीरीज जीते। इस केस में भी भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर जाएगा।