उत्तर प्रदेशराज्य

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

बरेली, 24 जनवरी। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में कल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अर्न्तगत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में समस्त विद्यालयों के छात्रों एवं उच्च शिक्षा के सभी विद्यार्थियों के द्वारा एक साथ मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त द्वारा उपस्थित जन समूह को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई तथा उसका पालन करने हेतु संदेश भी दिया गया। सभी छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में विस्तार से बताया गया। सभी को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाये जाने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

मंडलायुक्त ने कहा कि यातायात नियमों का पालन स्वयं करें सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों को अपने आस-पास रहने वालों को बिना हेलमेंट लगाए, बिना शीटबेल्ट लगाए वाहन ना चलाएं और ओवर स्पीड में भी वाहन ना चलाएं। सड़क पर दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, कार चालकों को सीट-बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग ना करने, तेज गति से वाहन ना चलाने एवं नशा करके वाहन ना चलाने के बारे में जागरूक किया गया।

उप परिवहन आयुक्त बरेली परिक्षेत्र ने अपने उद्बोधन में सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील होने के बारे में बताया गया। उनके द्वारा छात्रों को यह कहा गया कि यदि उनके परिजन, भाई एवं माता-पिता कोई भी नियम का उल्लंघन कर वाहन चलाते हैं तो वे उन्हें ऐसा न करने के लिये अवश्य रोके और टोकें।

मानव श्रृंखला निर्माण कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा से जुड़े समस्त स्टैक होल्डर विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों, एन0जी0ओ0, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एन0एस0एस0, एन0सी0सी0 एवं स्कॉउट गाइड ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी(नगर) सौरभ दूबे, पुलिस अधीक्षक(यातायात) मो0 अकमल खान, उप परिवहन आयुक्त बरेली परिक्षेत्र संजय सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी कमल प्रसाद गुप्ता, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) दिनेश कुमार, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी संध्या रानी शाक्य, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी जितेन्द्र यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) मनोज सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) संदीप कुमार जायसवाल सहित परिवहन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मास्टर ट्रेनर/प्रधानाचार्य जी0आई0सी0 करतौली डॉ0 राजेश कुमार सक्सेना द्वारा किया गया। प्रधानाचार्या जी0जी0आई0सी0 अर्चना राजपूत द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------