लखनऊ में सनसनी: नगराम के खेत में मिला मानव कंकाल, लापता महिला के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कुबाहरा गांव के बाहर एक खेत में मानव कंकाल मिलने की सूचना सामने आई। बुधवार सुबह ग्रामीणों की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर कंकाल के पास पड़ी साड़ी और चप्पल देखकर 12 दिसंबर से लापता महिला के मायके पक्ष ने उसकी पहचान का दावा किया और हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

12 दिसंबर से लापता थी महिला
जानकारी के अनुसार, निगोहां के रमपुरा गांव निवासी व्यापारी रावत की 30 वर्षीय बेटी पूनम का विवाह नगराम के कुबाहरा गांव निवासी पीतांबर रावत से हुआ था। दंपती के तीन बच्चे हैं। परिजनों ने बताया कि पूनम 12 दिसंबर को ससुराल से लापता हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी 13 दिसंबर को नगराम थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला था।
खेत में मिला कंकाल, कपड़ों से पहचान का दावा
बुधवार को कुबाहरा गांव के बाहर किसान गंगाराम के खेत में अज्ञात मानव कंकाल पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस को कंकाल के पास कुछ कपड़े भी मिले। इन्हें देखकर महिला के मायके पक्ष ने दावा किया कि साड़ी और चप्पल पूनम की हैं, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई।

मायके पक्ष का हंगामा, पति हिरासत में
कंकाल को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाते समय मायके पक्ष के लोगों ने वाहन रोककर ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर पहुंचे एसीपी मोहनलालगंज ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने संदेह के आधार पर पूनम के पति पीतांबर रावत को हिरासत में ले लिया है।
डीएनए जांच से होगी पहचान की पुष्टि
एसीपी मोहनलालगंज विकास पांडेय ने बताया कि संदिग्ध कंकाल गुमशुदा महिला के घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर मिला है। कंकाल की पहचान सुनिश्चित करने के लिए डीएनए जांच कराई जा रही है। पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

