नैनीताल घूमने गया पति प्रेमिका संग, गाजियाबाद से पहुंची पत्नी; सड़क पर रोका तो कार चढ़ाने का आरोप

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नैनीताल घूमने गए पति को उसकी पत्नी ने दूसरी युवती के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोप है कि विरोध करने पर पति ने पत्नी पर कार चढ़ाने की कोशिश की और करीब 100 मीटर तक उसे कार के बोनट पर बैठाकर दौड़ाया। उत्तराखंड पुलिस से कार्रवाई न मिलने पर पीड़िता ने गाजियाबाद के वेव सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

2015 में हुई थी शादी, एक बेटा भी है
पीड़िता के मुताबिक उसकी शादी वर्ष 2015 में गाजियाबाद के श्याम पार्क निवासी अभिषेक कौशिक से हुई थी। दंपती का छह वर्षीय बेटा है। महिला बहराइच में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है, जबकि उसका पति नोएडा की एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
सहकर्मी से अवैध संबंध का आरोप
महिला का आरोप है कि पति के उसी कंपनी में काम करने वाली एक युवती से अवैध संबंध हैं। बिना जानकारी दिए पति उसी युवती के साथ नैनीताल घूमने चला गया। इसकी भनक लगते ही पीड़िता अपने परिजनों के साथ नैनीताल पहुंच गई।
सड़क पर रोका तो बढ़ा विवाद
पीड़िता ने बताया कि 29 दिसंबर को उसने पति और उसकी प्रेमिका को नैनीताल में कार से घूमते हुए देख लिया। इसी दौरान सड़क पर पति को रोकने पर विवाद हो गया। आरोप है कि गुस्से में पति ने कार चढ़ाने की कोशिश की और महिला को बोनट पर बैठाकर करीब 100 मीटर तक गाड़ी दौड़ा दी।

नैनीताल पुलिस से नहीं मिली मदद
घटना के बाद पीड़िता ने नैनीताल पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद महिला गाजियाबाद लौट आई और वेव सिटी थाने में पति के खिलाफ लिखित शिकायत दी।
जीरो एफआईआर दर्ज कर होगी कार्रवाई
इस मामले में एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। चूंकि घटना नैनीताल में हुई है, इसलिए जीरो एफआईआर दर्ज कर प्रकरण को नैनीताल पुलिस को ट्रांसफर किया जाएगा। सभी तथ्यों की जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Google Keywords: गाजियाबाद पति पत्नी विवाद, नैनीताल कार चढ़ाने का आरोप, पति प्रेमिका के साथ पकड़ा, वेव सिटी थाना मामला, पत्नी पर कार चढ़ाने की कोशिश, Ghaziabad Husband Wife Case, Nainital Car Incident, Husband Girlfriend News, Zero FIR Ghaziabad, UP Crime News

