उत्तर प्रदेशराज्य

CBI का SSP हूं, आपका बेटा रेप केस में फंसा… इतना सुनते ही मां ने थमा दिए 75 हजार रुपए, हैरान कर देगा डिजिटल अरेस्ट का ये तरीका

CBI का SSP हूं, आपका बेटा रेप केस में फंसा… इतना सुनते ही मां ने थमा दिए 75 हजार रुपए, हैरान कर देगा डिजिटल अरेस्ट का ये तरीका

उत्तर प्रदेश में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. राष्ट्रीय राजधानी से सटे बुलंदशहर में भी साइबर ठगी का मामला आया है. यहां जालसाजों ने चार घंटे तक एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर उसके पास से 75 हजार रुपये ठग लिए. महिला इन जालसाजों को 25 हजार रुपये और भेजने वाली थी. संयोग से उसी समय मामले का खुलासा हो गया. इसके बाद जैसे ही पीड़ित महिला को हकीकत की जानकारी हुई, उन्हें सदमा लग गया और बेहोश हो गई.

यह वारदात 20 सितंबर का है, लेकिन बुलंदशहर की नगर कोतवाली पुलिस ने अब अज्ञात जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वीसा कॉलोनी में रहने वाली इस पीड़ित महिला ने बताया कि उनके पति बैंक में अच्छे पद पर काम करते हैं. उनका बेटा भी नौकरी करता है. 20 सितंबर की दोपहर बाद वह अपने घर में बैठी थीं. इसी दौरान उन्हें जालसाजों का फोन आया. उसने अपना परिचय सीबीआई के एसएसपी के रूप में दिया. कहा कि उनके बेटे ने एक लड़की के साथ रेप किया है और उसे अरेस्ट कर लिया गया है.

बेटे को छुड़ाने के लिए महिला ने दिए 75 हजार

आरोपी ने उन्हें बताया कि इस मामले में आरोपी को फांसी होगी. यह सुनते ही पीड़ित महिला डर गई और आरोपी के सामने गिड़गिड़ाने लगीं. ऐसे में आरोपी ने उन्हें ऑफर दिया कि यदि वह ढाई लाख रुपये देती हैं तो वह उनके बेटे को छुड़ाने की कोशिश करेगा. इससे पीड़िता को एक बार शक तो हुआ, लेकिन आरोपी ने उनकी बेटे से बात भी करा दी. इसके बाद पीड़िता ने साइबर कैफे से तीन बार में 75 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. वह चौथी बार 25 हजार की रकम आरोपी के खाते में डालने जा ही रहीं थी कि उनके सामने उनका बेटा ड्यूटी से घर लौटता नजर आ गया.

डेढ़ महीने बाद दर्ज हुआ मुकदमा

पीड़िता उसे देखकर पहले तो आवाक रह गई. पूरी कहानी बताया और जब उन्हें हकीकत की जानकारी हुई तो उन्हें गहरा सदमा लग गया. वह मौके पर ही गिर कर बेहोश हो गईं. पीड़िता के मुताबिक उसी समय पुलिस में शिकायत दी गई थी. पुलिस ने मामले की जांच भी की, लेकिन मुकदमा अब दर्ज किया गया है. उधर, एडिशनल एसपी ऋजुल कुमार के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है. जल्द ही आरोपियों को अरेस्टकर वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा.

रिपोर्ट- सुमित शर्मा/बुलंदशहर

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------