करियरलाइफस्टाइल

IBPS RRB PO Admit Card 2024: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (IBPS) ने ऑफिसर स्केल-I (PO) पदों पर भर्ती परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड को रिलीज कर दिया है। अगर आप ने भी आवेदन किया है तो आप अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 4 अगस्त, 2024 को किया जाएगा। एडमिट कार्ड के साथ इंस्टीट्यूट ने उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण गाइडलाइंस को भी जारी किया है। जिसे आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के साथ जरूर पढ़ें। आपको बता दें कि उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर 4 अगस्त तक मौजूद रहेगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्म तारीख डालनी होगी।

IBPS RRB PO एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें-
1. सबसे पहले उम्मीदवार को इंस्टीट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको नोटिफिकेशन सेक्शन में जाना होगा।
3. अब आपको “Online Preliminary Exam Call Letter for CRP-RRBs-XIII- Officer Scale I” पर क्लिक करना होगा।
4. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
5. अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
6. अब आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
7. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर निकाल लीजिए।

IBPS RRB PO परीक्षा 2024 का एग्जाम पैटर्न-
प्रीलिम्स की परीक्षा में 80 प्रश्न पूछे जाएंगे,जिनका कुल अंक 80 होगा। यह पेपर दो सेक्शन में बंटा होगा। पहले सेक्शन में रिजनिंग से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए उम्मीदवारों को 25 मिनट का समय दिया जाएगा। दूसरे सेक्शन में क्वांटिटेटीव एप्टिट्यूड से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए उम्मीदवारों को 20 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रश्नपत्र की भाषा इंग्लिश और उनकी स्थानीय भाषा होगी, जिस शहर को उम्मीदवार ने चुना होगा। किसी भी मतभेद की समस्या में इंग्लिश प्रश्न पत्र में लिखे प्रश्न को ही सही माना जाएगा। उम्मीदवारों को दोनों ही परीक्षाओं को क्वालीफाई करने के लिए कटऑफ में दिए गए न्यूनतम अंक प्राप्त करने ही पड़ेंगे। हर एक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंक कम कर दिए जाएंगे।

उम्मीदवारों को परीक्षा सेंटर्स पर अपनी फोटो लगी हुई एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी ले जानी होगी। इसके साथ ही उन्हें पहचान वेरिफिकेशन के लिए एक फोटो आईडी कार्ड भी ले जाना होगा। राशन कार्ड और लर्निंग लाइसेंस को फोटो आईडी प्रूफ नहीं माना जाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------