लाइफस्टाइलसेहत

खाना खाते ही पेट फूलने लगता है तो तुरंत करें ये उपचार

नई दिल्ली : मोटापा बहुत बड़ी समस्या है जो ना सिर्फ देखने में बुरा लगता है बल्कि हमारी सेहत को भी प्रभावित करता है। कुछ लोगों मोटापा से नहीं बल्कि मोटे पेट से परेशान रहते हैं। आमतौर पर पेट फूलने का कारण पेट में बनने वाली गैस होती है। जिससे पेट का आकार बढ़ने लगता है। इसे पेट की सूजन भी कहते हैं। सामान्य तौर पर ऐसा खाना खाने के बाद महसूस होता है। यह समस्या तब आती है जब छोटी आंत के अन्दर गैस भर जाता है। इसका सीधा संकेत पाचन क्रिया में गड़बड़ी भी होती है। वैसे तो इसे आम समस्या समझा जाता है लेकिन नजर अंदाज करने पर यह बीमारी गंभीर भी बन सकती है।

ब्लोटिंग को आसानी से समझने के लिए पेट के कुछ लक्षणों को जान लेना जरूरी है। पेट में ज्यादा जलन महसूस हो, या पेट फूला हुआ लगे, गैस या दर्द की तकलीफ हो तो समझिए आप ब्लॉटिंग के शिकार हैं. ब्लॉटिंग से बचने के लिए डाइट में कुछ छोटे मोटे बदलाव कर आप राहत हासिल कर सकते हैं. अगर आपको अक्सर ब्लॉटिंग की शिकायत होती है तो आप अपनी खाने की थाली से कुछ चीजें तुरंत बाहर कर दें। कौन सी हैं वो चीजें जो ब्लॉटिंग की शिकायत होने पर नहीं खाई जाना चाहिए .

ब्रोकली
ब्लॉटिंग की शिकायत हो तो ब्रोकली को खाने में न शामिल करना ही बेहतर है. इस स्थिति में ब्रोकली की वजह से डाइजेशन में दिक्कत हो सकती है. जिसका नतीजा गैस या पेट में जलन हो सकता है।

सेब
वैसे तो सेब रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है. लेकिन ब्लॉटिंग के शिकार लोगों के लिए ‘एन एप्पल इन अ डे, कीप्स डॉक्टर अवे..’ वाली कहावत जरा भारी पड़ सकती है। सेब में फाइबर बहुत ज्यादा होता है। जो पेट के मामले में नाजुक तबीयत रखने वालों को गैस या सूजन की तकलीफ दे सकते हैं। इसके बावजूद सेब खाना ही चाहें तो बेहतर होगा कि सेब का छिलका हटाकर उसे खाएं।

लहसुन

लहसुन में फ्रुक्टेन नाम का तत्व मौजूद होता है. ये तत्व ब्लॉटिंग की समस्या को तेजी से बढ़ाता है. इसलिए लहसुन को कम से कम खाना ही ठीक होगा।

बींस
बींस भी डाइजेशन पर जरा भारी पड़ती हैं. इसमें फाइबर की मात्रा बहुत अधिक होती है. जिसकी वजह से पेट में भारीपन लगता है।. उसके बाद ब्लॉटिंग , पेट में सूजन और दर्द की शिकायत हो सकती है। बींस भी बहुत अलग अलग तरह की आती हैं। मसलन ड्रम बीन्स जो कोलेस्ट्रॉल के लिए अच्छी मानी जाती हैं, लेकिन सेम फली और बरबटी की वजह से ब्लॉटिंग की शिकायत झेलनी पड़ सकती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------