आईजी राकेश सिंह को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई
बरेली, 03 मई । सेवानिवृत्त हुए आईजी डॉ. राकेश सिंह के सम्मान में आयोजित फेयरवेल समारोह में अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य और अन्य अधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ, शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय जहीर अहमद ने उनके लंबे और अनुकरणीय सेवाकाल की सराहना करते हुए कहा कि डॉ. सिंह ने न केवल कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया, बल्कि पुलिस बल को एकजुट करने में भी अहम भूमिका निभाई। विदाई समारोह में अपने अंतिम संबोधन में श्री राकेश सिंह जी ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पुलिस सेवा के माध्यम से समाज को कुछ देने का अवसर उन्हें गर्व प्रदान करता है। उन्होंने यह भी कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी उनका समाज सेवा से जुड़ाव बना रहेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे और उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। ——————————————– बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट