आईवीआरआई और एमएसडी एनीमल हैल्थ (इण्टरवैट इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड) के बीच हुआ महत्वपूर्ण अनुबन्ध
बरेली ,30 जुलाई । भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान और एमएसडी एनीमल हैल्थ (इण्टरवैट इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड) के साथ कल आईवीआरआई में एक महत्वपूर्ण अनुबन्ध पर हस्ताक्षर किये गये। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा. त्रिवेणी दत्त तथा एमएसडी एनिमल हेल्थ के मेनेजिंग डायरेक्टर डा. यश गोयल ने अनुबन्ध पर हस्ताक्षर किये। इसके अतिरिक्त भविष्य में इंटरनशिप तथा पब्लिक प्राइवेट पार्टनर शिप में परस्पर सहयोग किया जायेगा।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा. त्रिवेणी दत्त ने कहा कि यह पहला अनुबन्ध है जो संस्थान की बीवीएसी की छात्राओं के फैलोशिप के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अनुबंध से न केवल संस्थान की छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी अपितु पब्लिक प्राइवेट पाटर्नरशिप को बढ़ावा मिलेगा तथा गुणवत्ता नियंत्रण तथा शोध एवं डायग्नोसिस पर ज्यादा कार्य किया जा सकेगा।
डा. दत्त ने बताया कि इस के अन्तर्गत एमएसडी एनिमल हेल्थ संस्थान की बीवीएससी के द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ वर्ष की प्रत्येक 2 छात्राओ को फैलोशिप प्रदान करेगा। द्वितीय तथा तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए 1.5 लाख तथा चतुर्थ वर्ष की छात्राओं को 2 लाख रूप्ये प्रत्येक की फैलोशिप दी जायेगी।
एमएसडी एनीमल हैल्थ (इण्टरवैट इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड) के प्रबन्ध निदेशक डा. यश गोयल ने छात्रों को एमएसडी के बारे में समझाते हुए कहा कि निजी उद्योग/कॉर्पाेरेट क्षेत्र में छात्रों कोे कैरियर के विकल्प का एक बड़ा अवसर है। उन्होंने कॉरपोरेट सेक्टर में महिला पशुचिकित्सकों की भागीदारी बढ़ाये जाने की वकालत की तथा कहा कि औसतन 15 प्रतिशत महिला पशुचिकित्सक निजी संगठनों में काम कर रही हैं। हमें इस अनुपात को बढ़ाना होगा। उन्होंने बीवीएससी छात्रों के साथ बातचीत की और कॉर्पाेरेट क्षेत्र के बारे में उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी, आईटीएमयू डा. अनुज चौहान द्वारा किया गया जबकि धन्यवाद ज्ञापन जैविक उत्पाद विभाग के वैज्ञानिक डा. अजय कुमार यादव द्वारा दिया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक, शोध डा. एस.के सिंह, संयुक्त निदेशक, शैक्षणिक, डा. एस.के. मेंदीरत्ता, संयुक्त निदेशक, प्रसार शिक्षा डा. रूपसी तिवारी, सम विश्वविद्यालय के शैक्षणिक समन्वयक डा. ज्ञानेन्द्र सिंह बीवीएससी एण्ड एच के समन्वयक डा. रजत गर्ग एवं डा. अभिषेक तथा छात्र कल्याण अधिकारी डा. एस.के.साहा, एमएसडी एनीमल हैल्थ (इण्टरवैट इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड) के निदेशक, रूमीनेंट बिजनेस, डा. बृजेश सिंह, डा. स्मिता महाजन, सहायक निदेशक, रेगुलेटरी एफेयरर्स, डा. मेधा प्रानजपे सहायक निदेशक, एच आर बिजनेस पार्टनर आदि मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट