Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

बरेली में ठगी का शिकार युवक: पहले चुराया फोन, फिर बैंक अकाउंट से उड़ाए 90 हजार

बरेली के बारादरी क्षेत्र में एक युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया। अज्ञात चोरों ने पहले उसका मोबाइल फोन चुरा लिया और फिर उसका दुरुपयोग कर बैंक खाते से 90,961 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बाद में एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद मामला दर्ज किया गया।

बाजार में चोरी हुआ मोबाइल, अगले दिन खाते से पैसे निकले

बारादरी क्षेत्र के डोहरा गौटिया निवासी प्रेम सिंह के अनुसार, 15 फरवरी को वह बाजार में सब्जी खरीदने गए थे, तभी उनका मोबाइल चोरी हो गया। काफी तलाश के बावजूद फोन नहीं मिला, तो उन्होंने रूहेलखंड पुलिस चौकी और बारादरी थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

इसके अगले ही दिन, 16 फरवरी को अज्ञात ठगों ने पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 90,961 रुपये उड़ा लिए। पहले 11 रुपये का ट्रांजेक्शन कर बैंक अकाउंट की डिटेल्स जुटाई, फिर एक ही बार में 90,950 रुपये निकाल लिए।

पुलिस की लापरवाही के बाद एसएसपी से लगाई गुहार

पुलिस द्वारा लगातार अनदेखी किए जाने के बाद, प्रेम सिंह ने एसएसपी अनुराग आर्य से मुलाकात कर न्याय की मांग की। उन्होंने बताया कि चोरों ने उनकी मेहनत की कमाई लूट ली और स्थानीय पुलिस ने भी उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। एसएसपी के आदेश के बाद बारादरी थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए रहें सतर्क

यह घटना बताती है कि साइबर अपराधी अब मोबाइल चोरी कर बैंक खातों तक पहुंच बना रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि मोबाइल चोरी होते ही तुरंत बैंक और यूपीआई से जुड़ी सेवाओं को ब्लॉक कराएं और पुलिस को सूचित करें। सतर्कता ही इस तरह की ठगी से बचने का सबसे अच्छा तरीका है।