Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ में आठवीं कक्षा तक के स्कूल 11 जनवरी तक बंद, नौंवी से 12वीं के लिए DM का ये आदेश

LUCKNOW NEWS,UP  News,Lucknow School Closed, school closed,लखनऊ समाचार,यूपी समाचार,लखनऊ स्कूल बंद, स्कूल बंद

लखनऊ। पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने भी सर्दी और कोहरे को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। इसको देखते हुए यूपी की राजधानी लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने शुक्रवार को बताया कि कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल शनिवार 4 जनवरी से 11 जनवरी तक बंद रखे जाएंगे। यह आदेश सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा। डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं ऑनलाइन मोड में या फिर सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे के मध्य संचालित की जायेंगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भी इस बाबत निर्देशित किया गया है । जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश में यह भी कहा गया है कि कक्षा 9 से 12 की विद्यार्थियों की यथा संभव ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाए और ऑनलाइन न होने की स्थिति में सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक स्कूल में संचालित की जाए लेकिन प्रबंधन को यह ध्यान रखना होगा कि विद्यार्थियों के लिए यूनिफॉर्म की वर्णित बाध्यता नहीं रहेगी और उनके कक्ष का तापमान बनाए रखने के लिए हीटर आदि का इंतजाम करना होगा।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------