सीतापुर: पुरानी रंजिश में पूर्व प्रधान पर चाकू से हमला, हालत गंभीर
सीतापुर। महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में बुधवार को पुरानी रंजिश के चलते पूर्व ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला कर दिया गया। गांव के ही युवक ने आम के बाग में चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे पूर्व प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
आम के बाग में पहुंचा हमलावर, पेट और सीने में किए कई वार
घटना उस वक्त हुई जब हरिहरपुर निवासी पूर्व प्रधान अपने आम के बाग में फल लेने पहुंचे थे। तभी गांव का ही युवक गोविंद वहां पहुंचा और अचानक चाकू से हमला कर दिया। चाकू के वार से पूर्व प्रधान के पेट और सीने में गंभीर चोटें आईं। उनकी चीखपुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद लेकर आए। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पहले से थी दोनों के बीच रंजिश, आरोपी की तलाश में पुलिस
कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि हमलावर गोविंद और पूर्व प्रधान के बीच पहले से विवाद चला आ रहा था। ग्रामीणों के अनुसार गोविंद का स्वभाव पहले से आक्रामक रहा है और वह पूर्व में भी गांव के लोगों से विवाद कर चुका है। यहां तक कि उस पर एक किशोर पर चाकू से हमला करने का आरोप भी लग चुका है।
केस दर्ज, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपी गोविंद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।