मनोरंजन

फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान और नकाश अज़ीज़ के रीयूनियन सॉन्ग ‘ज़ोहरा जबीं’ ने फैन्स


‘सिकंदर’ में सलमान खान और नकाश अज़ीज़ का हुआ रीयूनियन, ‘सेल्फी ले ले रे’ और ‘स्लो मोशन’ के बाद अब ये ब्लॉकबस्टर जोड़ी लेकर आई सॉन्ग ‘ज़ोहरा जबीं’

मुंबई, मार्च 2025: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर ईद पर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार हैं अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर के साथ जो इस खास दिन पर रिलीज हो रही है। और ऐसे में अब जब इस फिल्म को लेकर लोगों और फैन्स का उत्साह पहले से ही आसमान छू रहा है, इसे और बढ़ाने के लिए मेकर्स ने हाल में फिल्म का पहला गाना जोहरा जबीं रिलीज किया।

इस गाने में सलमान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आई हैं। वहीं गाने को नकाश अज़ीज़ ने गाया हैं, जो ‘बजरंगी भाईजान’ के हिट सॉन्ग ‘सेल्फी ले ले रे’ और ‘भारत’ के ‘स्लो मोशन’ के बाद सलमान के साथ उनका एक और ब्लॉकबस्टर सहयोग है। ये एक परफेक्ट फेस्टिव ट्रैक भी है जो सेलिब्रेशन के मूड को एकदम सेट करता है। गाने में सलमान खान का डांस और नक्श के वोकल्स के बीच तालमेल कमाल का है।

इस गाने के बारे में बात करते हुए नकाश कहते हैं, “सलमान भाई के लिए प्लेबैक करना हमेशा एक सम्मान की बात होती है। हमारे सभी सहयोग चार्टबस्टर रहे हैं, और जोहरा जबीं को मिल रहा रिएक्शन भी बहुत रोमांचकारी है। यह गाना आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा और फेस्टिव सीजन के लिए यह एकदम परफेक्ट गाना है। सलमान भाई और रश्मिका की केमिस्ट्री इसे नेक्स्ट लेवल पर ले जाती है।”

इस गाने को प्रीतम ने कंपोज किया हैं और बोल समीर अंजान ने लिखे हैं। जबकि नकाश के साथ, देव नेगी और मेलो डी ने मिलकर इसे अपनी आवाज दी हैं।

आपको बता दें, सिकंदर सलमान, रश्मिका का एक साथ पहला प्रोजेक्ट हैं, साथ ही फिल्म के निर्देशक ए आर मुरुगादॉस एक साथ भी सलमान पहली बार काम कर रहे हैं। फिल्म के टीजर को मिले जबरदस्त रिएक्शन के बाद अब जोहरा जबीं को मिल रहे प्यार ने ईद 2025 के लिए फिल्म रिलीज की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------