झारखंडराज्य

चतरा समेत 6 जिलों में अगले 3 घंटे में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, मौसम केंद्र ने जारी किया येलो अलर्ट

Nowcast Weather Warning: झारखंड के इन 6 जिलों में मौसम बदलने वाला है. बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना है. साथ ही आंधी भी चल सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के रांची स्थित बिरसा मुंडा हवाई अड्डा मौसम केंद्र ने रविवार को एक तात्कालिक चेतावनी (Nowcast Weather Warning) जारी करके यह जानकारी दी है. येलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम केंद्र ने कहा है कि चतरा, गढ़वा, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा जिलों में अगले कुछ घंटों में मौसम बदलने वाला है.

1 से 3 घंटे में हो सकती है वर्षा, वज्रपात की भी आशंका
इस तात्कालिक चेतावनी में कहा गया है कि अगले 1 से 3 घंटे के दौरान तेज हवाओं के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी आशंका है. मौसम केंद्र के मुताबिक, इन जिलों के कुछ हिस्सों में शाम तक मौसम का मिजाज बदल सकता है. हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है.

मौसम केंद्र ने कहा- सावधानी बरतें इन जिलों के लोग
मौसम केंद्र रांची ने लोगों से इस दौरान सावधानी बरतने की अपील की है. खासकर ग्रामीण इलाकों में खेतों में काम करने वाले किसानों को बाहर न निकलने की सलाह दी गयी है. पेड़ों, बिजली के खंभों और खुले स्थानों से दूरी बनाये रखने की हिदायत दी गयी है. चेतावनी में कहा गया है कि गरज-चमक के दौरान मोबाइल या धातु की वस्तुओं का इस्तेमाल न करें. इससे वज्रपात की चपेट में आने का जोखिम बढ़ सकता है.