Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मण्डलायुक्त ने शीत लहर के दृष्टिगत गौशालाओं में साफ-सफाई, पानी, चारे एवं ठण्ड से बचाव की व्यवस्था के सत्यापन हेतु मण्डल व जनपद केे अधिकारियों को निर्देश दिये

बरेली, 11जनवरी।मण्डलायुक्त द्वारा मण्डल के चारों जनपदों बरेली, बदायूॅं, पीलीभीत एवं शाहजहॉपुर में स्थापित गौशालाओं में साफ-सफाई, पानी, चारे, ठण्ड से बचाव हेतु की गयी व्यवस्था के सत्यापन हेतु मण्डल /जनपद स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी। चारों जनपदों में कुल 107 अधिकारियों द्वारा 369 गौशालाओं का स्थलीय सत्यापन किया गया। गौशालाओं के सत्यापन में मुख्य रूप से गौवंश को ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त मात्रा में बोरे आदि की व्यवस्था नहीं पायी गयी। ठंड से बचाव हेतु कई गौ आश्रय स्थलों पर अलाव भी नहीं जलाये जा रहे हैं।

जनपद बरेली में 02 गौशालाओं में साफ-सफाई, 01 में शेड साइड से कवर नहीं पाये गये तथा 02 में शेड कवर किये जाने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं पायी गयी। 13 गौशालाओे में अलाव की व्यवस्था नहीं पाई गयी। जनपद की 02 गौशालाओे में गौवंश को बोरे/कवर से नहीं ढका जा रहा है तथा 13 में बोरे की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। 02 गौशाला में गौवशं को शेड के अंदर नहीं रखा गया है। विकास खण्ड रामनगर की ग्राम पंचायत चंदपुरा, रम्पुरा, अंजनी, लिलौर गौशाला, विकास खण्ड नबाबगंज की ग्राम पंचायत लाईखेड़ा एवं अधकटा नजराना में कुछ पशु बीमार पाये गये।

जनपद बदायूॅ में 17 गौशालाओं में साफ-सफाई, 03 में शेड साइड से कवर नहीं पाये गये तथा 01 में शेड कवर किये जाने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं पायी गयी। 32 गौशालाओे में अलाव की व्यवस्था नहीं पाई गयी, 01 में वयवस्था पर्याप्त नहीं पायी गयी। जनपद की 60 गौशालाओे में गौवंश को बोरे/ कवर से नहीं ढका जा रहा है, 03 में पर्याप्त व्यवस्था नहीं पायी गयी। 03 गौशाला में गौवंश को शेड के अंदर नहीं रखा गया है तथा 01 गौशाला में केयर टेकर उपस्थित नहीं पाये गये।

जनपद पीलीभीत में 02 गौशालाओं में साफ-सफाई, 03 में अलाव की व्यवस्था नहीं पाई गयी। 09 गौशालाओं में गौवंश को बोरे/ कवर से नहीं ढका जा रहा है तथा 15 में गौवंश को ढकने के लिए पर्याप्त कवर / बोरे नहीं पाये गये। विकास खण्ड अमरिया की ग्राम पंचायत रूटपुर, बीलासपुर, हररायपुर, माधोपुर एवं विकास खण्ड ललौरीखेड़ा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अमरगंज, ऐमी, सरोरा एवं नवादा खुशहाली में कुछ पशु बीमार पाये गये।

जनपद शाहजहॉपुर में 03 गौशालाओं में साफ-सफाई, 02 में शेड साइड से कवर नहीं पाये गये तथा 03 में शेड कवर किये जाने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं पायी गयी। 29 गौशालाओे में अलाव की व्यवस्था नहीं पाई गयी। जनपद की 40 गौशालाओे में गौवंश को बोरे/ कवर से नहीं ढका जा रहा है। 01 गौशाला में गौवशं को शेड के अंदर नहीं रखा गया है तथा 04 गौशाला में केयर टेक र उपस्थित नहीं पाये गये। विकास खण्ड भावलखेड़ा की ग्राम पंचायत हथौडिया एवं बरमोला अर्जुनपुर में कुछ पशु बीमार पाये गये। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------