Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मा0 मुख्यमंत्री जी के सम्भावित आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों के साथ की बैठक और दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

बरेली, 02 अगस्त। मा0 मुख्यमंत्री जी के सम्भावित आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने लोकार्पण एवं शिलान्यास कराए जाने वाले कार्यों का ब्यौरा तैयार करने व विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का चयन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आयोजन स्थल पर विकास कार्यक्रमों की प्रदर्शनी लगाए जाने के भी निर्देश दिए गए।

उक्त के उपरांत जिलाधिकारी अविनाश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य सहित समस्त अधिकारियों ने आयोजन हेतु निर्धारित बरेली कॉलेज के प्रांगण में जाकर तैयारियों का जायजा लिया, जहां मंच, वीआईपी के बैठने की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक, पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चन्द्र मिश्र, पुलिस अधीक्षक यातायात अकमल खान, समस्त अपर जिलाधिकारी/उप जिलाधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट