Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आईवीआरआई बरेली में खेल कार्यक्रमों का उद्घाटन


बरेली,30 अगस्त। देशभर में मनाए जा रहे राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI), बरेली में विविध खेल गतिविधियों का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के स्टूडेंट वेलफेयर अधिकारी (SWO) डॉ. एस.के. साहा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. साहा ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की और उपस्थित सभी वैज्ञानिकों कर्मचारियों और छात्रों को फिट इंडिया अभियान की सपथ दिलाई । खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “खेल न केवल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि संस्थागत जीवन में सहयोग, अनुशासन और नेतृत्व जैसी गुणों को भी प्रोत्साहित करते हैं।”
इस अवसर पर डॉ. विक्रमादित्य उपमन्यु, एवं डॉ. अभिषेक डॉ. स्पोर्ट्स एडवाइजर्स तथा डॉ अजय विशेष रूप से उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
राष्ट्रीय खेल दिवस, जो मेजर ध्यानचंद की जयंती (29 अगस्त) पर हर वर्ष मनाया जाता है, के अंतर्गत IVRI परिसर में 29 से 31 अगस्त 2025 तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें, बैडमिंटन, टेनिस, वॉलीबॉल, जैसी प्रतियोगिताएँ शामिल हैं। आज आयोजित टेनिस और बैडमिंटन मैचों में छात्रों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
इस आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति, छात्रों और सभी उपस्थितजनों का सराहनीय योगदान रहा। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------