मा मंत्री श्री धर्मपाल सिंह द्वारा आंवला में भूसा दान अभियान का शुभारम्भ
बरेली, 27अप्रैल।आंवला, जनपद बरेली में भूसा दान अभियान का शुभारंभ कल श्री धर्मपाल सिंह जी, मा मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास, उ प्र सरकार के कर कमलों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर डा ओ पी वर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, डा गौरव मोहन, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं ग्राम प्रधान आदि उपस्थिति रहे। तदोपरान्त तहसील सभागार आंवला में वृहद स्तर पर अभियान चलाकर गौवंशों हेतु भूसा दान किये जाने हेतु चर्चा की और दान किये भूसे को संग्रहण करने हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना कियाl
उक्त बैठक में उपजिलाधिकारी, चेयरमैन आंवला, ब्लॉक प्रमुखगण, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि सम्मानित जन उपस्थित रहेl
उपस्थित सभी से गोवंश हेतु भूसा दान के लिए अपील की गयी है जिसके क्रम में निराश्रित गोंवशों हेतु आंवला चेयरमैन ने 100 कुन्तल, ब्लॉक प्रमुखों ने 50 कुन्तल, ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने 20-20 कुन्तल भूसा दान कियाl विधानसभा आंवला के सभी सम्मानित जन प्रतिनिधियों, समाजसेवकों, व्यापारियों तथा बड़े किसानों से अपील की गयी कि वे भी भूसा दान कर इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए इस पुनीत कार्य में अपना योगदान करें। जिसपर मेरी ओर से सभी के प्रति आभार एवं कृतज्ञता व्यक्त की गयी। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट