रामनगरी में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़, प्रयागराज जाने वाले वाहनों के लिए मार्गों पर बढ़ी समस्या
अयोध्या: राम मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसके कारण अयोध्या के चारों ओर राष्ट्रीय मार्गों पर भारी जाम की स्थिति बन गई है। गोंडा की ओर से प्रयागराज जाने वाले वाहन अब सोहावल मार्ग से गुजर रहे हैं, लेकिन इस कारण वाहनों की भीड़ और जाम की समस्या में और इजाफा हो गया है। सोहावल चौराहा, सुचित्तागंज बाजार और नौवा कुआं रायबरेली रोड तक वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं, लेकिन प्रशासन अब तक इस पर गंभीर कदम उठाने में असमर्थ दिख रहा है।
रेलवे क्रॉसिंग पर घंटों जाम की समस्या ने स्थानीय लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है, और इस मार्ग पर यातायात की स्थिति अब खतरनाक बनती जा रही है।
राम मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के मद्देनज़र, प्रशासन ने अयोध्या की ओर जाने वाले प्रमुख मार्गों पर सख्ती बढ़ा दी है। नतीजतन, गोंडा नवाबगंज मार्ग से प्रयागराज जाने वाले वाहन अब सोहावल मार्ग से होते हुए नौवां कुआं और खजुरहट के पास से होकर प्रयागराज की ओर बढ़ रहे हैं। मंगलवार की सुबह से शुरू हुआ यह सिलसिला अब और भी बढ़ चुका है, जिससे इस मार्ग पर यातायात करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सचित्तागंज बाजार में व्यापार प्रभावित हो रहा है और यहां के निवासी सड़क पार करने में भी मुश्किलें झेल रहे हैं। सोहावल चौराहे के अंडरपास और सुचित्तागंज की रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम ने इस समस्या को और बढ़ा दिया है। फिलहाल इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नजर नहीं आ रहा है।