Top Newsखेल

Ind vs Aus: ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज के बीच हुई तीखी नोकझोंक, ICC ले सकता है बड़ा एक्शन

एडिलेड : भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड कथित तौर पर एडिलेड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के दौरान तीखी नोकझोंक के बाद आईसीसी की जांच के दायरे में हैं। यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 82वें ओवर के दौरान हुई जब सिराज ने हेड को आउट करने के लिए एक शानदार इन-स्विंगिंग यॉर्कर फेंकी। विकेट के बाद, सिराज ने स्टैंड की ओर आक्रामक तरीके से इशारा करते हुए हेड को जोरदार विदाई दी। जवाब में, हेड ने सिराज से कुछ कहा और फिर घरेलू दर्शकों की तालियों के बीच मैदान से बाहर चले गए।

डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, सिराज और हेड दोनों को मैदान पर हुई झड़प के लिए अनुशासनात्मक सुनवाई का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, उनपर बैन लगने की संभावना नहीं है, क्योंकि ऐसी घटनाओं में आमतौर पर हल्की सजा मिलती है।

बता दें, इस मुद्दे पर दोनों ही खिलाड़ी अपना अपना पक्ष हर किसी के सामने रख चुके हैं। मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, “मैंने वास्तव में मजाक में ‘अच्छी गेंदबाजी’ कहा और लेकिन उन्होंने कुछ और ही सुना और मुझे (जाने के लिए) इशारा किया। मेरी भी प्रतिक्रिया थी लेकिन मैं इसपर ज्यादा बात नहीं करूंगा।”

हालांकि मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड के इस बयान को झूठा बताया है। मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले मोहम्मद सिराज ने हरभजन सिंह से बात करते हुए स्टार सपोर्ट्स पर कहा, “मैंने सेलिब्रेशन किया था और कुछ बोला नहीं था। लेकिन मैंने सुना उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कहा है वो झूठ कहा है। हेड ने कहा है कि उन्होंने मुझे वेल बोल्ड बोला था। ऐसा तो कहीं से दिख ही नहीं रहा है कि उन्होंने ऐसा बोला है। हम लोग हर किसी का सम्मान करते हैं। मैं हर किसी का सम्मान करता हूं क्योंकि क्रिकेट जैंटलमैंस गेम है। लेकिन उनका जो तरीका था वो गलत था और वो मुझे अच्छा नहीं लगा। इसलिए मैंने बोला।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------