खेल

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को हराया, किंग कोहली ने जड़ा यादगार शतक

दुबई: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में आज (23 फरवरी) भारतीय टीम की टक्कर पाकिस्तान (Pakistan) से हुई. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में हुआ. इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत के हीरो विराट कोहली (Virat Kohli) रहे, जिन्होंने नाबाद शतक जड़ा. कोहली ने खुशदिल शाह की गेंद पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया. साथ ही भारत को भी जीत दिलाई. कोहली 111 गेंदों पर नााबाद 100 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे.

भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदा था. जबकि पाकिस्तानी टीम को शुरुआती मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी. भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल की दावेदारी को पुख्ता करना चाहेगी.

टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत उतनी अच्छी रही. भारत को पहला झटका पांचवें ही ओवर में लग गया, जब कप्तान रोहित शर्मा को शाहीन आफरीदी ने एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर दिया. रोहित ने 15 गेंदों पर 20 रन बनाए, जिसमें 3 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा

रोहित के आउट होने के समय भारत का स्कोर 31 रन था. यहां से शुभमन गिल और विराट कोहली ने मिलकर पारी को संभाला. कोहली और शुभमन के बीच दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की पार्टनरशिप हुई. लेग-स्पिनर अबरार अहमद ने शुभमन गिल को आउट करके इस पार्टनरशिप का अंत किया. गिल ने 52 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे.

गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली के साथ श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी हुई. कोहली ने इस दौरान चार चौकों की मदद से 62 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. वहीं श्रेयस अय्यर ने भी 63 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. श्रेयस 56 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस ने 67 गेंदों की पारी में पांच चौके के अलावा एक सिक्स जड़ा. श्रेयस को खुशिदल शाह ने इमाम उल हक के हाथों कैच आउट कराया. श्रेयस के बाद हार्दिक पंड्या (8) सस्ते में आउट हो गए.

भारतीय टीम का स्कोरकार्ड

बल्लेबाज विकेट रन
रोहित शर्मा बोल्ड शाहीन आफरीदी 20
शुभमन गिल बोल्ड अबरार अहमद 46
श्रेयस अय्यर कैच इमाम, बोल्ड खुशदिल शाह 56
हार्दिक पंड्या कैच रिजवान, बोल्ड शाहीन आफरीदी 8
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------