एस आर गग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, लखनऊ में ध्वजारोहण के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
राजधानी स्थित बक्शी का तालाब के एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय में ध्वजारोहण हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान पवन सिंह चौहान सदस्य विधान परिषद् उत्तर प्रदेश ने संबोधन से विद्यालय के प्रांगण में उपस्थित सभी सहकर्मियों एवं अतिथियों में एक नई ऊर्जा को संचारित किया उनके साथ अधिवक्ता श्री अजय सिंह, चेयरपर्सन श्रीमती निर्मला चौहान, वाइस चेयरपर्सन सुष्मिता जी और वाइस चेयरमैन श्री पीयूष सिंह चौहान की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को विशेष बना दिया। आज आजादी के 79 वर्ष पूरे होने पर स्वाधीनता दिवस के अवसर मुख्य अतिथि, व विशिष्ट अतिथियों के सम्मुख रंगारंग एवं मनमोहक प्रस्तुति, सुन्दर नृत्य व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गए | माननीय एमलसी श्री पवन सिंह चौहान जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि राष्ट्र की आराधना से बड़ी कोई आराधना नहीं होती है | भारत देश आज पूरे विश्व में युवाओं के देश के नाम से जाना जाता है अतः हमारे देश का भविष्य इन्हीं कर्णधार बच्चों के हाथ में सुरक्षित है | एस आर ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री पीयूष सिंह चौहान जी ने आज स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शिक्षा को राष्ट्रहित में विकास का सबसे बड़ा साधन बताया एवं देश के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमें सभी देशभक्तों की कुर्बानियों को व्यर्थ नहीं जाने देना है, हमें उनके चरित्र से प्रभावित होकर अपना चरित्र निर्माण करना होगा | कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में विद्यालय की वाइस चेयरपर्सन श्रीमती सुष्मिता सिंह चौहान जी ने सभी को सच्चे नागरिक बनने का सन्देश दिया तथा नैतिक मूल्य पर बल देने के साथ स्वच्छ, सुन्दर व समृद्ध भारत बनाने का आवाह्न किया | एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, लखनऊ ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद जन्माष्टमी के उत्सव की घोषणा की गई, एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में, छात्रों और संकाय ने इस शुभ अवसर पर बहुत उत्साह के साथ समारोह मनाया।
सभी बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व उपस्थित सभी गणमान्यों को मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया |

