Featured NewsTop Newsदेशराज्य

फिर सुर्खियों में इंडिगो…उड़ानों को लेकर जारी कर दी बेहद खास एडवाइजरी

 

IndiGo Airline: राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली समेत पूरे उत्तर भारत में आज बेहद घना कोहरा छाया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में और घना कोहरा होने का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। घने कोहरे की चादर में लिपटी दिल्‍ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्‍य तक हो गई है।

इंडिगो ने बुधवार की सुबह घने कोहरे के लिए यात्रा संबंधी सलाह जारी की। इसमें उत्तर और पूर्वी भारत में छाए धुंध भरे शीतकालीन आसमान के कारण कम दृश्यता और धीमी उड़ान गतिविधियों की आशंका जताई है। इससे पहले सोमवार को इंडिगो, स्पाइसजेट समेत कई एयरलाइन कंपनियों ने एडवाइजरी जारी की थी। सोमवार को तीन दर्ज से अधिक उड़ानें रद्द हुई थीं। कई उड़ानें घंटों देर हो गई थीं।

पूर्वी भारत में कोहरे की आशंका
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए एक पोस्ट में इंडिगो ने कहा है कि सर्दियों के धुंध भरे आसमान के नीचे सुबह होने के साथ ही उत्तर और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की आशंका है। इससे दृश्यता कम हो सकती है और सुबह के शुरुआती घंटों में उड़ानों की गति धीमी हो सकती है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ उड़ानों में देरी या समय में बदलाव हो सकता है।

एयरपोर्ट पर टीमें पूरी तरह तैयार
कंपनी ने कहा कि एयरलाइन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पहले से ही कदम उठा रही है। एयरपोर्ट पर हमारी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। टीमें शेड्यूल को सुचारू रूप से मैनेज करने, ग्राहकों की मदद करने और ऑपरेशंस का लगातार फ्लो बनाए रखने के लिए मिलकर काम कर रही हैं।

इंडिगो की वेबसाइट या ऐप पर चेक करें स्टेटस
सभी यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे पहले से प्लान बनाएं, एयरपोर्ट पहुंचने के लिए कुछ समय पहले घर से निकलें और इंडिगो की वेबसाइट या ऐप पर लेटेस्ट फ्लाइट स्टेटस को चेक करते रहें। एयरलाइन की टीमें शेड्यूल मैनेज करने, ग्राहकों की मदद करने और सुचारू ऑपरेशंस बनाए रखने के लिए लगातार काम कर रही हैं। बता दें, कोहरे के कारण पिछले तीन दिनों से फ्लाइट के अलावा ट्रेनें भी कैंसिल, रि-शिड्यूल और घंटों लेट हो रही हैं। यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखकर रेल बोर्ड ट्रेनों के परिचालन में सतर्कता बरत रहा है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------