इंदौर : कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल के घर में लगी आग, दम घुटने से हुई मौत, पत्नी वेंटिलेटर पर

इंदौर। लसूडिय़ा क्षेत्र में कांग्रेस वरिष्ठ नेता (Senior Congress leader) और नर्मदा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल (Pravesh Agarwal) के घर में आग लग गई, जिससे दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई, वहीं उनकी पत्नी रेखा अग्रवाल (Rekha Agarwal) को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर के लसूडिया क्षेत्र में स्थित एक कार शोरूम के ऊपर बने घर में आग लगने से कार शोरूम के मालिक और नर्मदा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रवेश अग्रवाल की मौत हो गई। हादसा गुरुवार सुबह करीब 5 बजे हुआ।

आग लगने के दौरान शोरूम में प्रवेश अग्रवाल और उनकी पत्नी रेखा अग्रवाल मौजूद थे। दम घुटने से प्रवेश अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी रेखा अग्रवाल को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।

