बहराइच: महाकुंभ ड्यूटी के दौरान उपनिरीक्षक की मौत, परिजनों को दी गई सूचना
बहराइच। प्रयागराज में महाकुंभ मेले में ड्यूटी के दौरान उपनिरीक्षक अंजनि कुमार राय की बुधवार दोपहर संगम तट पर तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। इस घटना की पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने की है।
ड्यूटी के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 12 बजे, महाकुंभ मेले में ड्यूटी के दौरान उपनिरीक्षक अंजनि राय की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना तत्काल उनके परिजनों को दी गई, जो मौके पर पहुंच गए हैं। स्थानीय पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि प्रयागराज पुलिस से भी समन्वय किया जा रहा है।
30 वर्षों की सेवा में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे तैनात
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि 1976 में जन्मे अंजनि कुमार राय (49 वर्ष) मूल रूप से गाजीपुर जिले के निवासी थे, लेकिन वर्तमान में उनका परिवार गोरखपुर में रह रहा था।
पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि राय ने 1995 में आरक्षी के रूप में पुलिस सेवा जॉइन की थी। अपने करीब 30 वर्षों के करियर में वह आठ से नौ थानों के प्रभारी रह चुके थे। बहराइच में उनकी तैनाती थाना हरदी, थाना बौंडी और त्रिनेत्र प्रकोष्ठ जैसी महत्वपूर्ण इकाइयों में रही थी। वर्तमान में वे पुलिस लाइन में सेवाएं दे रहे थे और महाकुंभ के लिए विशेष ड्यूटी पर झूंसी थाने में तैनात थे।
उनकी मृत्यु पर पुलिस विभाग में शोक की लहर है, और वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।