Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

बरेली: बंद ढाबे में मिली मासूम बच्ची की लाश , शरीर पर मिले खरोंच के निशान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा रहस्य

बरेली। शहर में फरीदपुर हाईवे पर स्थित लंबे समय से बंद पड़े एक ढाबे के खंडहर से करीब 8 से 10 माह की मासूम बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की हालत देख पुलिस को आशंका है कि किसी जानवर ने बच्ची को नोचा हो सकता है।

राहगीरों ने देखा शव, पुलिस को दी सूचना
फरीदपुर थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह के मुताबिक, बुधवार को कुछ राहगीरों ने बंद पड़े जनता ढाबे के पास खंडहर में बच्ची का शव देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए।

शरीर पर मिले खरोंच, पैरों में बंधे थे धागे
पुलिस ने बताया कि बच्ची के शरीर पर जगहजगह खरोंच के निशान मिले हैं, जिससे आशंका है कि किसी जानवर ने हमला किया हो। बच्ची के बाएं पैर में लाल रंग और दाहिने पैर में काले रंग का धागा बंधा हुआ था।

शिनाख्त की कोशिशें नाकाम, पोस्टमार्टम से खुलेंगे राज
पुलिस ने बच्ची की पहचान करने की काफी कोशिश की, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिससे मौत के असली कारण का पता चल सकेगा।

पुलिस अब आसपास के इलाकों की गुमशुदगी रिपोर्ट खंगाल रही है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की जा रही है।