संचारी रोग नियंत्रण अभियान अंतर्गत साफ-सफाई का निरीक्षण
बरेली , 30 जुलाई। जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को विशेष रूप से संचालित कराने एवं सम्यक पर्यवेक्षण करने हेतु विकास खण्ड फतेहगंज पश्चिमी के ग्राम खरसैनी का श्रीमती मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली को नोडल अधिकारी/पर्यवेक्षणीय अधिकारी नामित किया गया है। श्रीमती मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली द्वारा ग्राम खरसैनी में आज ग्राम सभा के साथ बैठक आयोजित कर ग्राम में साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। उक्त बैठक में श्री विकास ग्राम सचिव, श्री गुड्डू पंचायत सहायक, श्रीमती सारदा आशा बहु, श्रीमती द्रौपा देवी आंगनबाड़ी सहायिका व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। निरीक्षण के समय ग्राम खरसैनी विकास खण्ड फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल संचालन हेतु नियमित रूप से साफ-सफाई का कार्य चल रहा है। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट