Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में रिदम 2025 के अंतर्गत वाद्ययंत्र संगीत प्रतियोगिता का आयोजन: गिटार, तबला,  ढोलक, बीट बॉक्सिंग पर  छेड़ी मधुर धुन

बरेली, 12 दिसम्बर।रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में रिदम 2025श्रृंखला के चौथे दिन आज विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र द्वारा वाद्ययंत्र–संगीत प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए बीट बॉक्सिंग, तबला, हारमोनियम, कीबोर्ड और गिटार जैसे विभिन्न वाद्ययंत्रों की मनमोहक प्रस्तुति दी।प्रतियोगिता में उपस्थित प्रतिभागी ऋषभ बेनीवाल, अखिलेश , योगेन्द्र प्रताप, आलोक  लोधी, परमेंद्र राजावत, आर्यन, अनुश्री मिश्रा, यशस्वी , रिद्धिमा, कुषाग्र , नंदिनी शर्मा, अक्षिता पाराशरी, सुनैना सक्सेना, शिवम गंगवार, शिवम पटेल, पीयूष पाल, महक फातिमा और दीपांशु दीप रहे।
कार्यक्रम का आयोजन माननीय कुलपति   प्रो.के.पी.सिंह जी के संरक्षण में हुआ ।  सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पांडेय, तथा डॉ. इंदरप्रीत कौर और डॉ. रीना पंत ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया।रिदम 2025 के इस आकर्षक कार्यक्रम में छात्रों की उत्कृष्ट प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।कार्यक्रम के आयोजन में  कुलसचिव श्री हरीश चंद, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पांडेय, डॉ. रीना पंत, डॉ. इंदरप्रीत कौर,  डॉ.अमित कुमार सिंह, श्री तपन वर्मा आदि का सहयोग रहा ।कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक टीम के सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा। कल्चरल क्लब से पीयूष पाल, महक फातिमा, शिवम् गंगवार, दीपांशु, इरा गंगवार, इंदु पटेल, सिमरन सक्सेना, अनुराधा, ऋषभ, मोहम्मद अली, प्रखर कुशवाहा, अखिलेश गंगवार, सत्या सिंह , नंदिनी, ओशिका, अक्षिता पाराशरी , जोहा, सुनैना,  रजत तथा खुशी आदि ने प्रतिभाग  और सहयोग किया ।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------