Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन

बरेली, 09 अक्टूबर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के खेल मैदान में कल अंतर-महाविद्यालय तीरंदाजी (Archery) पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध 13 महाविद्यालयों के लगभग 30 महिला/पुरुष खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों (जैसे: रिकर्व, कंपाउंड, इंडियन राउंड) में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय की सहायक कुलसचिव श्रीमती सुनीता यादव एवं सह क्रीड़ा सचिव अजीत सिंह मौजूद रहे।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ आगे बढ़ने और राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। प्रो. एस. एस. बेदी सचिव, क्रीड़ा परिषद ने प्रतियोगिता की सफल आयोजन पर सभी को बधाई दी।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जबरदस्त उत्साह और कौशल का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान किए गए। विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद के सचिव प्रो. एस. एस. बेदी ने सभी प्रतिभागियों, कोचों, तकनीकी, टीम मैनेजर, अधिकारियों और आयोजन समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर ही विश्वविद्यालय की टीम का चयन अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------