अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, दिल्ली में पाकिस्तानी हथियार बरामद
नई दिल्ली : दिल्ली क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पाकिस्तान से भारी मात्रा में भेजे गए हथियारों को बरामद कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद हथियारों में विस्फोटक सामग्री के अलावा बंदूकें और जिंदा कारतूस भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि इन सामग्रियों को ड्रोन के माध्यम से पंजाब भेजा गया था और बाद में दिल्ली-एनसीआर में सप्लाय के लिए भेजा गया था। हथियारों की सप्लाय गैंगस्टर गिरोह लॉरेंस बिश्नोई, बंबिहा, हिमांशु गैंग को की जानी थी। क्राइम ब्रांच आरोपियों से पूछताछ कर इस बात का पता लगा रही है कि कुख्यात गैंगस्टर का संबंध पाकिस्तानी आतंकी संगठन से तो नहीं है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------

