अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस – ०१ मई, श्रम विभाग और शालीमार कॉर्प लिमिटेड ने किया श्रमिकों का सम्मान
जागरूकता व कल्याणकारी योजनाओं पर रहा विशेष जोर। श्रम विभाग व शालीमार कॉर्प का संयुक्त आयोजन।
लखनऊ, 1 मई 2025 अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रम विभाग और शालीमार कॉर्म लिमिटेड द्वारा “निर्माण श्रमिक जागरूकता एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम” का आयोजन शालीमार वन वर्ल्ड में किया गया। शालीमार वन वर्ल्ड में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रमिकों को राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। श्री राकेश द्विवेदी, उप श्रम आयुक्त ने श्रमिकों को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि निर्माण श्रमिकों की मेहनत और समर्पण राज्य की बुनियाद है। सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक श्रमिक को उनकी पात्रता के अनुसार सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिले। उन्होंने श्रमिकों को योजनाओं के प्रति जागरूक रहने और विभाग से जुड़े रहने का भी आह्वान किया।
कार्यक्रम में श्री सुमित कुमार, सहायक श्रम आयुक्त, श्री अमित प्रकाश सिंह, श्री पवन कुमार – श्रम प्रवर्तन अधिकारी एव शालीमार कॉर्प की मानव संसाधन प्रमुख श्रीमती दिव्या जैन उप्पल भी उपस्थित रही।
इस अवसर पर शालीमार कॉर्प लिमिटेड की ओर से श्रमिक सर्वश्री आसिफ, राहुल पाण्डेय, अनिरुद्ध मौर्य, रामू, पंकज मिश्रा, बिपिन सिंहा, मोहम्मद फैज, अशोक मिश्रा, संजय गुप्ता और सलमान को उनके अच्छे कार्य के लिये सम्मानित किया गया।
शालीमार कॉर्प के होल-टाइम डायरेक्टर श्री ख़ालिद मसूद ने कहा, “निर्माण श्रमिक हमारे हर प्रोजेक्ट की रीढ़ हैं। यह हमारी नैतिक और सामाजिक ज़िम्मेदारी है कि हम उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा को प्राथमिकता दें। इस आयोजन को करते हुए हमें गर्व की अनुभूति हो रही है।
सभी श्रमिक भाइयो के लिये पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करायी ताकि वह अपना पंजीकरण कर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। इस अवसर पर श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से श्रमिकों को लाभान्वित किया गया।