उत्तर प्रदेश

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन


बरेली ,09 सितम्बर। श्रीमती मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली के निर्देशानुसार वन स्टॉप सेंटर बरेली में कल अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गयाl इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2024 की थीम बहुभाषी शिक्षा को बढ़ावा देना, आपसी समझ और शांति के लिए साक्षरता रहीl श्रीमती चंचल गंगवार केंद्र प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर बरेली द्वारा सभी को बताया गया कि साक्षरता किसी भी देश के विकास के लिए बहुत जरूरी है, देश के जितने ज्यादा नागरिक साक्षर होंगे, देश उतनी ही उन्नति कर सकता है साक्षरता के इसी महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता हैl अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की शुरुआत 8 सितंबर 1966 को हुई और तभी से इस दिन विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाने लगा, इसी के साथ ही साक्षरता के प्रति अपने आसपास के सभी महिला पुरुषों को जागरूक करने के लिए कहा गया l कार्यक्रम में कंचन गंगवार केस वर्कर, गुलनाज स्टाफ नर्स, किशोरी/महिलाएं आदि उपस्थित रहेl बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------