Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

आईवीआरआई में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन


बरेली, 09 मार्च।भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बोलते हुए संस्थान के निदेशक डॉ त्रिवेणी दत्त ने कहा कि आज का दिन बहुत ही अत्यंत महत्वपूर्ण दिवस है क्योकि आज हम समाज में महिलाओं द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों को सम्मान देते है। डॉ त्रिवेणी दत्त ने कहा कि आज महिला समाज के हर क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं चाहे वह राजनीति का क्षेत्र हो, कला का हो या वैज्ञानिक। डॉ दत्त ने कहा कि हमें लैंगिक असमानता को दूर करना होगा सरकार द्वारा अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं हमें अपने कार्य क्षेत्र में महिला शशक्तिकरण को बढ़ावा देना होगा तथा उन्हे समान अधिकार देने होंगे। उन्होने कहा कि हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं का सम्मान करेंगे, महिलाओं को समान अवसर देंगे, समाज के निर्माण में महिलाओं को आत्म निर्भर बनाएँगे। इसके साथ ही उन्होने समाज में महिलाओं कि भागेदारी बढ़ाने पर भी ज़ोर दिया और कहा कि जब किसी समिति बनाते हैं तो इस बात का ध्यान रखे कि उस समिति में महिला सदस्य अवश्य हो।
संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ रूपसी तिवारी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि में एक महिला हूँ और आज का दिन हम सभी महिलाओं को सम्मान दिया जाता है उन्होने कहा कि महिला का सम्मान सिर्फ इसलिए नहीं किया जाना चाहिए कि वह एक महिला हैं अपितु इसलिए लिया जाना चाहिए कि वे अपनी एक पहचान बनाने वाली व्यक्ति हैं । वे सभी समाज के उत्थान के लिए कार्य करती हैं। उन्होने कहा कि हमारा संस्थान में लेंगिक समानता को अत्यधिक महत्व देता है और लेंगिक समानता को ध्यान में रखे हुए डिपार्टमेन्ट ऑफ साइन्स एण्ड टेक्नोलोजी द्वारा हमें अति महत्वपूर्ण गति प्रोजेक्ट दिया गया उन्होने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए 190 संस्थानों से 30 संस्थानों को चुना गया जिसमें हमारा संस्थान भी शामिल है ।
डॉ रूपसी तिवारी ने बताया कि संस्थान में 3 मार्च से आज तक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमे डॉ श्रुति के नेतत्व में आई वी आर आई की महिला कर्मचारियों के लिए कार्य संतुलन पर कार्यशाला तथा किसान महिला संवेदीकरण कार्यक्रम लखनपुर भोजीपुरा में , ई-पोस्टर प्रतियोगिता डॉ मदन के नेतृत्व में तथा डॉ मीमांशा के नेतृत्व में फोटोग्राफी प्रतियोगिता, तथा आज डॉ रेखा पाठक, डॉ. श्यामा के लतीफ के नेतृत्व में छात्रों द्वारा स्कीट तथा फेंसी ड्रेस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्थान की संयुक्त निदेशक केडराड डॉ सोहिनी डे, डॉ सोनल, डॉ गीता चौहान डॉ अश्वथी गोपीनाथन सहित संस्थान की महिलाये छात्र छात्राएँ आदि मौजूद रहे । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------