“अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” का सफल आयोजन टुस्को लिमिटेड, लखनऊ द्वारा संपन्न
लखनऊ, 21 जून 2025: टुस्को लिमिटेड, लखनऊ (THDC इंडिया लिमिटेड एवं UPNEDA, उ.प्र. सरकार का संयुक्त उपक्रम) द्वारा दिनांक 21 जून 2025 को “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” बड़े ही उत्साह एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया।
इस विशेष अवसर पर टुस्को लिमिटेड के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ श्री मनोज सरदाना (मुख्य कार्यकारी अधिकारी), सुश्री किरन शर्मा (योग विशेषज्ञ), श्री अंबिका प्रसाद व्यास (अपर महाप्रबंधक), श्री विनय प्रकाश माथुर (उप महाप्रबंधक – वित्त), श्री सी.पी. रतूड़ी (वरिष्ठ प्रबंधक) एवं श्री शशांक लाल (वरिष्ठ प्रबंधक – HR & Admin) द्वारा किया गया।

योग विशेषज्ञ सुश्री किरन शर्मा ने प्रतिभागियों को योग अभ्यास कराते हुए योग के महत्व, स्वास्थ्य पर इसके सकारात्मक प्रभाव एवं मानसिक जागरूकता में इसकी भूमिका को स्पष्ट किया। उन्होंने दैनिक जीवन में योग को अपनाने पर बल दिया और बताया कि नियमित योग अभ्यास से व्यक्ति तन, मन और मस्तिष्क को सशक्त बना सकता है।

इस कार्यक्रम का सफल संचालन CEO श्री मनोज सरदाना के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि योग न केवल एक व्यायाम है, बल्कि यह जीवन शैली है जो हमें स्वस्थ, तनावमुक्त और ऊर्जावान बनाए रखती है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि प्रतिदिन कम से कम 15 मिनट योग का अभ्यास अवश्य करें।
कार्यक्रम का समुचित आयोजन श्री शशांक लाल (वरिष्ठ प्रबंधक HR & Admin), श्री वड्लाकोंडा श्री तेजा (सहायक प्रबंधक), श्रीमती माधुरी यादव एवं संविदा कर्मचारियों – श्री रवि पांडे, श्री रामकिशोर कनौजिया एवं श्री अजीत कुमार के समन्वय से किया गया।
इस आयोजन ने न केवल योग के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि सामूहिक रूप से योग कर एक सकारात्मक सामाजिक संदेश भी दिया कि “योग करें, स्वस्थ रहें”। टुस्को लिमिटेड भविष्य में भी इस प्रकार के कल्याणकारी आयोजनों के लिए प्रतिबद्ध है।
