राज्य

मणिपुर में इतने दिनों के लिए बंद किया गया इंटरनेट, कई दिनों से हो रहा प्रदर्शन

नई दिल्ली : मणिपुर सरकार ने राज्य के हालात को देखते हुए मणिपुर में एक बार फिर इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इसके लिए सरकार ने नोटिस भी जारी किया है। नोटिस में कहा गया कि कुछ दिनों से शरारती तत्व राज्य में माहौल बिगाड़ने के खातिर हेट स्पीच व हेट वीडियो शेयर कर रहे हैं, ऐसे में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब न हो इसीलिए आज तुरंत प्रभाव से इंटरनेट बैन किया जा रहा है।

नोटिस में कहा गया कि शांति की स्थिति बनाए रखने के लिए तुरंत प्रभाव से आज यानी 10 सितंबर के 3 बजे शाम से 15 सिंतबर की शाम 3 बजे तक इंटरनेट, मोबाइल डेटा सर्विस, वीपीएन सर्विस, ब्राडबैंड सर्विस, लीज लाइन पर टेम्परेरी बैन लगाया जाता है।