IPL खत्म अब टीम इंडिया को विश्व कप से पहले खेलनी है कितनी सीरीज, नोट कीजिए पूरा शेड्यूल
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL) के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का फोकस अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने पर है. टीम इंडिया का अगले छह महीने अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम (Indian Cricket Team Schedule) काफी व्यस्त है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज से इसकी शुरुआत हो रही है. अगले छह महीनों में भारतीय टीम एशिया कप 2022, टी20 वर्ल्ड कपऔर इंग्लैंड सहित आयरलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेगी.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले लगभग 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर अपनी तैयारियों को मूर्त रूप देगी. केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली टीम इंडिया मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सहित विराट कोहली (Virat Kohli) और पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सरीखे सीनियर खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे की तैयारियों के मद्देनजर आराम दिया गया है. इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को तीन वॉर्म अप मैच, 3 वनडे, 3 टी20 और पिछले साल स्थगित किया गया सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा.