मनोरंजन

इशा पाठक और सिद्धि शर्मा का नारी को सलाम; हर नारी के साहस को समर्पित यह महिला दिवस

सन नियो की दमदार अभिनेत्रियों- इशा पाठक और सिद्धि शर्मा ने बताया महिला दिवस का असली मतलब

उत्तर प्रदेश मार्च 2025: हर दिन, दुनिया भर की महिलाएँ यह साबित कर रही हैं कि कोई भी सपना बड़ा नहीं होता और कोई भी चुनौती असंभव नहीं होती। इस महिला दिवस पर, सन नियो की दो प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों- सिद्धि शर्मा (इश्क़ जबरिया शो में गुल्की) और इशा पाठक (‘रिश्तों से बंधी गौरी’ शो में गौरी) ने इस खास दिन के महत्व पर अपने विचार साझा करते हुए अपनी यादें और इसका महत्व साझा किया।

‘रिश्तों से बंधी गौरी’ शो में इशा पाठक जल्द ही गौरी का किरदार निभाती नज़र आएंगी, जो इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर अपनी खास यादें साझा करते हुए कहती हैं, “मैं बहुत छोटी उम्र में ही इस दिन की महत्ता के बारे में जान गई थी। मेरे पिता इस दिन मेरी माँ के लिए छोटे लेकिन बहुत मीनिंगफुल गिफ्ट्स लेकर आते थे। वे उनकी विश लिस्ट देखते और उन्हें सरप्राइज़ करते। तभी से मुझे महिला दिवस के महत्व का अहसास हुआ। लेकिन मेरे लिए, महिला दिवस सिर्फ एक दिन की खुशी तक सीमित नहीं होना चाहिए। महिलाओं को पूरे साल सम्मान और समर्थन मिलना चाहिए, न कि केवल एक दिन। फिर भी, मैं इस दिन को मनाना पसंद करती हूँ, खासकर अपनी माँ के लिए। मेरे पिता की तरह, अब मैं भी अपनी माँ और उन सभी महिलाओं के लिए कुछ खास करने की कोशिश करती हूँ, जिन्हें मैं प्यार और सम्मान करती हूँ।”

इश्क़ जबरिया शो में गुल्की का किरदार निभा रही सिद्धि शर्मा ने सभी महिलाओं की ताकत और साहस की सराहना करते हुए कहा, “मुझे यह देखकर बहुत खुशी होती है कि आज महिलाएँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। चाहे कोई बड़ा शहर हो या छोटा गाँव, हर महिला अपने सपनों को पूरा कर रही है, आत्मनिर्भर बन रही है और समाज में बदलाव ला रही है। इश्क़ जबरिया में मेरा किरदार गुल्की भी एक निडर और मजबूत लड़की का है और यह सोचकर गर्व होता है कि असल ज़िंदगी में भी ऐसी कई महिलाएँ हैं, जो किसी भी चुनौती से नहीं डरतीं। इस महिला दिवस पर, मैं हर उस महिला को सलाम करती हूँ, जो अपने सपनों को साकार कर रही हैं और यह साबित कर रही हैं कि कुछ भी असंभव नहीं है। इसलिए चमकते रहिए, आगे बढ़ते रहिए।”

देखिए रिश्तों से बंधी गौरी 10 मार्च से, हर रात 8:30 बजे और इश्क़ जबरिया हर रात 10 बजे, केवल सन नियो पर!

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------